लॉकडाउन का पालन कराने के बीच ही तबीयत खराब होने से रामगढ़ताल इलाके के महुईसुधरपुर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी कोईल उर्फ टिकोरी दास की मंगलवार को मौत हो गई थी। इस मामले में चौकी इंचार्ज आजाद नगर सूरज सिंह को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह पर इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी इंचार्ज दीपक सिंह को भेजा गया है। जबकि इंजीनियरिंग कॉलेज पर विक्रम लक्ष्मण सिंह की तैनाती की गई है। जानकारी के मुताबिक, कजाकपुर निवासी कोईल दास अपने मंदिर पर पूजा पाठ करने मंगलवार को गए थे।
सुबह करीब ग्यारह बजे पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निकली थी। इसी बीच मंदिर के पास ही कुछ युवक पुलिस का वीडियो बनाने लगे। जिससे नाराज पुलिस ने वीडियो बनाने वाले युवकों को पकड़ लिया। कोईल छुड़ाने के लिए गए थे कि उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई।
पत्नी सुखदेई का आरोप था कि पुलिस ने कोईल की पिटाई की थी जिससे उनकी तबीयत खराब हुई और फिर मौत हो गई। पूरे प्रकरण की जांच एसएसपी ने एसपी सिटी को सौंपी थी। बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज सूरज को लाइन हाजिर कर दिया है।
पुजारी की मौत मामले में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर