कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में लोगों कई प्रकार की परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। इनमें से एक परेशानी का कारण पशुओं का चारा है। बता दें कि शहर में पशुओं के लिए चारा व भूसा मिलना मुश्किल हो गया है। गांव-देहात से भूसा अगर शहर में आ रहा है तो उसे रोक दिया जा रहा है। कई लोगों ने अमर उजाला को फोन करके इसके बारे में जानकारी दी।
इस संबंध में जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डीके शर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि आज ही जिलाधिकारी के साथ बैठक में यह मुद्दा उठा था। डीएम ने अस्पष्ट रूप से कहा है कि यदि कोई भूसे की गाड़ी शहर में आ रही है तो उसे कोई रोकेगा नहीं।
उसके बाद भी जा भूसा लाने वाले को कहीं कोई रोका तो उसकी सूचना पशुपालन विभाग से लेकर प्रशासन के किसी अधिकारी को दिया जा सकता है। तुरंत कार्रवाई की जाएगी हर किसी को मालूम है कि बहुत से लोग पशुओं को पालते हैं, इसलिए भूसे पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
Gorakhpur LockDown के दौरान पशुओं को नहीं होगी परेशानी