मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 105 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित जिला कारागार का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 105 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित जिला कारागार का लोकार्पण 


अम्बेडकर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार, द्वारा 72 वें नवनिर्मित जिला कारागार का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम का सुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वीप प्रज्वलित कर किया 105  करोड़ की लागत से बने जिला कारागार के इस जेल में 970 कैदियों की क्षमता है इसमें 30 कैदियों को रखने हेतु हाई सिक्योरिटी का अतिरिक्त बैरियर बनाया गया है,  इसमें 25 बेड का अस्पताल भी बनाया गया हैl मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि प्रदेश में जितने भी जिला कारागार बनाए गए उनमें शासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे का लगाने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी जघन्य अपराधी बाहर ना घूमने पाए इसलिए सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में जिला जेल बनाया जाएगा।उन्होंने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि प्रदेश में बनाए गए हर जेल में डिजिटाइजेशन किया जा रहा है तरह तरह के उपकरण लगाए जा रहे हैं,


जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था एवं हर तरफ से कैदियों पर  पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि कैदियों के रोजगार के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।इस कार्यक्रम में टाण्डा विधायक संजू देवी,विधायक अनीता कमल,जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा व पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू , भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, जिला महामंत्री अवधेश द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष रजनीश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ0 राजितराम त्रिपाठी, रमाशंकर सिंह, राम प्रकाश यादव, शिवनायक वर्मा, ज्ञान सागर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भारती सिंह भाजपा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे मुख्यमंत्री के आगमन के अवसर पर जिला प्रशासन चौकस बंदोबस्त किया हुआ था कहीं पर किसी प्रकार की कोई शिकायत या व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं उत्पन्न होने पाई जगह-जगह पर बैरिकेटिंग एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था जगह-जगह पर चेकिंग की जा रही थी, जिला प्रशासन संबंधित समस्त अधिकारी मौके पर मौजूद थे।मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान राज्य मंत्री कारागार जय कुमार, अपर पुलिस महा निरीक्षक,  जिलाधिकारी अंबेडकर नगर राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी अमरनाथ राय, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा एवं समस्त उपजिलाधिकारी,  क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जनपद के विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहेl